15 साल के बच्चे ने किया NASA Hack



दोस्तों आप सभी ने अपने आस पास Facebook Account Hack , Instagram Account Hack  और Bank Account जैसी  छोटे-मोटी बाते ते जरुर सुने होगी लेकिन आज मै आप को एक इसे 15 साल के Hacker के बारे में बताऊंगा जिसने न केवल अपने स्कूल का डाटा हैक किया बल्कि इस दुनिया की सबसे बड़ी Space Agency NASA तक को भी बड़े आराम से हैक कर लिया ये जानने के लिए हमारे इस Articale को पूरा जरुर पढ़े | तो सबसे पहले मै आप को  बता दू की  Hacker आखिर होते कौन  :


Hacker कौन होते है :


Hang एक इंसान Computer के जरिये करता है जिसको हम Hacker कहते हैं और उसे  Computer का और Computer knowledge का भरपूर ज्ञान होता है इसलिए वो दूसरों की Computers से Data चुराने में माहिर होता है। Hacking का नाम सुनते ही पता चल जाता है की ये एक गलत काम है क्यंकि ये Illegal होता है और ऐसा करने से एक व्यक्ति को सजा भी हो सकती है। लेकिन हर बार Hacking करना गलत नहीं होता क्यूंकि सभी Hackers एक जैसे नहीं होते, कुछ अच्छे Hackers होते हैं और कुछ बुरे Hackers होते हैं। अच्छे और बुरे Hackers कौन होते हैं और वो क्या करते हैं चलिए आगे इसके बारे में जान लेते हैं। वह व्यक्ति जो अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए अन्य व्यक्तियों के कम्प्यूटर और कम्प्यूटर नेटवर्क से जानकारी गैर-क़ानूनी तरीके से उसे हानि पहुँचाने के लिए प्राप्त करता है, हैकर कहलाता है | Hacking का मतलब होता है Computer system में से कमजोरी को ढूँढ निकालना और फिर उसी कमजोरी का फ़ायदा उठा कर उस Computer के मालिक को Blackmail करना। Hacking कहलाता है 


किसने किया NASA हैक :

जोनाथन जेम्सः जोनाथन जेम्स को इंटरनेट की दुनिया ‘कामरेड’ नाम से जानती है। वो आज भले ही दुनिया में नहीं है, पर महज 15 साल की उम्र में उसके कारनामों ने उसे सबसे बड़े हैकर का खिताब दिलवा दिया था। इस छोटी उम्र में ही उसने अमेरिकी सरकार को नेस्तनाबूत कर देने की शक्ति हासिल कर ली थी। जोनाथन के पास अमेरिकी सरकार के लगभग सभी डाटाबेसों तक पहुंच थी, यहां तक कि, रक्षा विभाग और नासा के नेटवर्क भी उसकी पहुंच से बाहर नहीं थे। जेम्स ने नासा के नेटवर्क से अंतरिक्ष स्टेशन संचालन की पूरी जानकारी निकाल ली। जिसकी वैल्यू 17 लाख डॉलर के बराबर थी। मजबूर होकर नासा को अपना नेटवर्क पूरे 3 सप्ताह तक बंद करना पड़ा। बाद में 2007 में जोनाथन को पुलिस ने पकड़ लिया और तमाम आरोप लगाए। जेम्स ने सारे आरोपों को नकार दिया और 2008 में आत्महत्या कर ली।