क्या आप जानते हो कंप्यूटर को हिन्दी मे क्या कहते है चलो छोडिये MOBILE PHONE का तो आप आपने Daily Life में यूज़ करते है लेकिन क्या आप जानते हो की MOBILE PHONE को हिंदी में क्या कहते है | दोस्तों आज के इस लेख (Artical) में आप कुछ आसे ही Amazing चीजो के हिंदी नाम जानोगे जिनका आप अपनी Daily Life में इस्तेमाल करते हो जैसे MOBILE , TELIVISION , COMPUTER , Laptop आदि |
मोबाइल फ़ोन कों शुद्ध हिंदी में क्या कहते है (mobile ko hindi mein kya kehte hai): अगर यही सवाल आपके भी मन में आ रहा है. दोस्तों इस लेख (Article) में हमने आपको शुद्ध हिंदी भाषा में बताया है कि मोबाइल फोन को हिंदी में क्या कहते हैं. पूरी जानकारी के लिए हमारे इस लेख(Article) को पूरा पढ़ें.
1.
Mobile (चल्दुरभाष)
= मोबाइल फोन को हिंदी में क्या कहते हैं लिखिए 2 शब्द है मोबाइल और फोन जिन्हें मिलाकर बनाया मोबाइल फोन मोबाइल का मतलब होता है जो आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सके इस मोबाइल में होती हैं और भी बहुत सी चीजें होती हैं जिनमें मोबाइल शब्द जुड़ा होता है फोन नहीं आनी दूरभाष यंत्र तो इसी को मिलाकर बनाए मोबाइल फोन जिसे हम हिंदी में बोलते हैं चलंत दूरभाष यंत्र या फिर चलायमान दूरभाष यंत्र भी आप बोल सकते हैं मीनिंग वही है लेकिन मोबाइल फोन इतना ज्यादा चलन में हो गया है कि अब हम सभी लोग उसको मोबाइल फोन ही मिलते हैं और यह फ्रेंडली भी है क्या एक ही बात है अगर आप हिंदी में किसी से बोलेंगे चलंत मोबाइल अचानक दूरभाष यंत्र कहां है तो और भी लगेगा और यह भी नहीं है लेकिन इसका जो हिंदी में मतलब है वह यही है चलंत दूरभाष यंत्र |
2 . COMPUTER (संगणक) = आज कल हर कोई कंप्यूटर का इस्तेमाल करता है, सबके पास कंप्यूटर है और सब हर तरह के काम में कंप्यूटर का ही इस्तेमाल करते है, पर क्या आप जानते है की कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहा जाता है.
शायद आपको कंप्यूटर का हिंदी नाम पता नहीं होंगा, आज हम आपको यहाँ पर कंप्यूटर का हिंदी नाम बताने वाले है क्यूंकि ऐसा प्रश्न आज कल कई सारे इंटरव्यूज में होता है, ऐसे प्रश्न कई सारे स्टूडेंट और इंटरव्यू देने वाले लोगो से पूछा गया था पर जवाब ना आने की वहज से वो फ़ैल हो जाते है.
यदि आप भी किसी इंटरव्यू
देने के लिए जा रहे
है तो इस सवाल का सही जवाब जान
लें, हो सका है आपको
भी कोई
ऐसा प्रश्न
पुछ्लें. आपके इस सवाल का जवाब
यानि की कंप्यूटर का हिंदी
नाम 'संगणक' है यदि कंप्यूटर को हिंदी भाषा में
ट्रांसलेट किया
जाए तो इसका मूल और शुद्ध हिंदी नाम
संगणक होता
है. बहुत
सारे लोग
ऐसे भी है जिनको कंप्यूटर
का सही
नाम पता
नहीं था.
तो आज आपने जान ही लिया की कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते है, ऐसे सवाल कई सारी परीक्षा और इंटरव्यू में पूछे जाते है पर इसका जवाब किसी को भी पता नहीं होता.
3. 3. Laptop (छोटा गणक) = लैपटॉप यानि कंप्यूटर का छोटा भाई इसे “छोटा गणक” के नाम से जाना जाता है |
4. 4.Television (दूरदर्शन) = टीवी अथवा Television को हिंदी में दूरदर्शन कहते हैं । जी हां बिल्कुल ठीक समझा आपने दूरदर्शन चैनल का नाम टीवी का हिंदी अर्थ है। अब जब आपने इस सवाल का जवाब जान लिया कि टीवी को हिंदी में क्या कहते हैं? तो इस दूरदर्शन या टीवी के बारे में कुछ और भी जानते हैं ।
मनोवैज्ञानिकों के अनुसार जो व्यक्ति ब्लैक एंड व्हाइट टीवी देख कर बड़ा हुआ है वह सपने भी दो रंगों में देखता है वही जो व्यक्ति कलर टीवी के साथ बढ़ा हुआ है वह सपने भी रंगीन देखता है । पहला टीवी सेटेलाइट 1962 में छोड़ा गया था उसके बाद से टीवी घर-घर तक पहुंच गई। शुरुआती टीवी का रेजोल्यूशन केवल 200 से 400 लाइनों का था। ऐसा माना जाता है कि मोबाइल फोन आने के पहले व्यक्ति अपने दिन का लगभग 20% समय केवल टीवी के सामने खर्च किया करते थे, अब इसकी जगह मोबाइल फोन ने ले ली है ।
5.
Internet (भूजाल) = तकनीकी और भाषा के स्तर पर देखें तो इंटरनेट को हिंदी में अंतरजाल और भूजाल कहा जाता है यानी एक ऐसा सूचनाओं का भंडार जहां पर आपको बहुत सी समस्याओं का हल मिल जाता है।
1 Comments
nice blog sir
ReplyDelete